मध्यप्रदेश में बदलने वाले है नेता प्रतिपक्ष

मध्यप्रदेश बीजेपी को लंबे समय बाद नया अध्यक्ष मिल गया लेकिन अध्यक्ष के चुनाव के
साथ ही बीजेपी को लेकर कई तरह के सवाल खडे हो गए। बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश
अध्यक्ष बदल दिया। नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए जो चेहरा चुना है वो युवा और एनर्जेटिक है
लेकिन कही न कही ये सवाल भी खडा हो गया है कि सगठन का चेहरा बदलने के बाद
क्या अब सदन को चेहरा भी बदलेगा । जी हां मध्यप्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व परिवर्तन के
साथ कुछ इसी तरह के संकेत मिल रहे है । इस तरह के संकेतो का बडा कारण ये है कि
बीजेपी जब से सत्ता से हटी है लगातार संगठन और शिवराज के बीच पटरी नही बैठ रही।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और शिवराज सिंह चौहान के बीच तालमेल की कमी के चलते
कही न कही सदन में भी बीजेपी मजबूत विपक्ष के हालात नही बना पा रही।
प्रदेश में कमलनाथ की सरकार को कमजोर करके सत्ता के आसन पर काबिज होने के सारे
सपने भी धरे के धरे रह गए। ऐसे में अब नए चेहरे और नई लीडरशिप के बाद ये अनुमान
है कि बीजेपी सदन के अंदर भी नेतृ्त्व बदल देगी इसकी बडी वजह ये भी है कि
अगरजातिगत समीकरणो के हिसाब से देखे तो नेता प्रतिपक्ष को बदलना अब तय है। देखना
होगा कि कमान शिवराज के हाथ होगी या शिवराज के किसी समर्थक भूपेनद्र सिंह या
किसी और के हाथ

(Visited 50 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT