मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को यूं तो एक साल से ज्यादा का वक्त पूरा हो चुका है, फिर भी कुछ चुनावी वादे हैं जो अधूरे रह गए हैं. जिसे मुख्यमंत्री कमलनाथ नए साल में जरूर पूरा करेंगे. जिसमे से एक वादा मुख्यमंत्री विवाह और निकाह योजना से जुड़ा है. नए साल में कमलनाथ सरकार दो चरणों में इस योजना की राशि देगी. आपको बता दें कि कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र में वादा किया था कि मुख्यमंत्री विवाह एवं निकाह योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 28 हजार से बढ़ा कर 51 हजार कर दिया जाएगा. लेकिन पूरा साल बीत जाने के बाद भी ऐसा कुछ नहीं हो सका. पर नए साल में ये यकीन दिलाया गया है कि इस वादे को पूरा किया जाएगा. सामाजिक न्याय अनुपूरक बजट में इस बात की तैयार कर रही है.