पुलवामा में हुए आतंकी हमले का विरोध करते हुए भोपाल में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन यानी एनएसयूआई ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की। एनयूआई प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी कॉलेज ओरा मॉल के सामने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। NSUI कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से आतंकवादी संगठनों और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।