अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कंप्यूटर बाबा एक बार फिर चर्चा में आगए है .कंप्यूटर बाबा ने अपने विरोधीओं को कहा है कि हाथी चला बाजार कुत्ते लगे हजार. नर्मदा क्षिप्रा और मंदाकिनी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने कहा है कि कमलनाथ सरकार में बनाई गई नई रेत नीति से अवैध खनन पर लगाम लगेगी. अवैध खनन में कोई भी विधायक लिप्त पाया गया तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी पार्टी का हो .इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा कि सत्ता जाने से शिवराज सिंह तिलमिला गए हैं. न्यूजलाइवएमपी के लिए जबलपुर से देबजीत देब की रिपोर्ट