कोलकाता में क्रिकेट का रंग बदल चुका है. क्रिकेट के लिए सिर्फ गेंद का रंग ही गुलाबी नहीं हुआ है बल्कि इसे खेलने का अंदाज भी बदलने वाला है. रंग बदलकर मैदान में टप्पे खाने आई ये बॉल सही वक्त पर सही हाथ में पहुंची तो बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा सकती है. गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव रकने वाले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के मुताबिक गुलाबी गेंद के साथ लेग स्पिनर्स कहर बरपा सकते हैं. साथ ही उन्होंने ये हिदायत भी दी है कि कप्तान तेज गंदबाजों को शाम के के मैच में उतारें क्योंकि गुलाबी गेंद रात के वक्त ज्यादा रिवर्स स्विंग हो सकती है. क्रिकेट मैदान में पहले से ही अपनी बॉलिंग से सबको क्लीन बोल्ड कर रहे मोहम्मद शमी को गुलाबी गेंद से और ज्यादा मदद मिल सकती है. उनके अलावा कुलदीप यादव भी पिंक बॉल के साथ मैदान में कयामत ला सकते हैं.