https://youtu.be/9i0ix-WM33Q
यूं तो देश का बहुचर्चित बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया अपने काम करने के तरीके को लेकर वैसे ही काफी सुर्खियों में रहता है… उसपर आए दिन हो रहे कांड भी बैंक की गरिमा को चार चांद लगा रहे हैं… मामला भिंड का है.. जहां बैंक ने एक ही नाम के दो लोगों को एक ही खाता नंबर दे डाला… जिसमें एक आदमी पैसे डालता तो दूसरा यह समझकर कि मोदीजी पैसे डाल रहे हैं पैसे निकाल लेता… अब बैंक वाले पैसे निकालने वाले से निकाली गई राशि की मांग कर रहे हैं… दरअसल ये पूरा मामला भिण्ड के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का है… जहां बैंक प्रबन्धन की लापरवाही की वजह से बैंक में एक ही नाम के दो युवकों के एक ही खाता नंबर दे दिया गया… आलमपुर का हुकुम सिंह कुशवाहा अधिक पढ़ा लिखा नहीं है… अपना परिवार पालने के लिए वह हरियाणा में पानी पूरी का ठेला लगाता है… इसके दो साल बाद ही दबोह के हुकुम सिंह बघेल ने भी इसी शाखा में अपना खाता खुलवाया… बैंक प्रबंधन ने दोनों ही पासबुक में सिर्फ फ़ोटो अलग अलग रखा बाकी पता और खाता नंबर एक ही समान रहा… खाता खुलवाने के बाद हुकुम सिंह कुशवाहा अपना रोजगार करने हरियाणा चला गया…. और जब भी घर आता तो अपनी बचत का पैसा अपने खाते में बैंक में जमा कर देता था.. इसी बीच रोनी निवासी हुकुम सिंह बघेल ने बैंक पहुंचकर अपना खाता चेक किया तो उसमें रुपये देखकर वह चौंक गया… उसने सोचा कि यह पैसे मोदी ने उसके लिए भेजे हैं और यही सोचकर वह पैसे निकलता रहा…. मामले में पूरी तरह से बैंक की ही लापरवाही ही है लेकिन बैंक अब खाताधारक से तीन किश्तों में पैसा वापस मांग रही है… न्यूजलाइवएमपी के लिए भिंड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट