वायरल हुआ पुलिस का मानवीय चेहरा

सख्त सी समझी जाने वाली पुलिस का दमोह में नया चेहरा नजर आया है. एक बेसहारा और बेघर बुजुर्ग महिला की आंख के आंसु देखकर पुलिस का दिल भी पिघल गया. और दिखाई दिया उसका ममतामयी और जज्बाती चेहरा. दरअसल एक बुजुर्ग महिला भटकते हुए पुलिस थाने पहुंची. उसे उसके बेटे और परिजनों ने सड़क पर छोड़ दिया. लेकिन थाने में उसे एक नया परिवार मिला. वहां मौजूद महिला थानेदार ने ना सिर्फ उसे गले लगा लिया बल्कि उसे नए कपड़े पहनाकर खाना खिलाया और परिजनों को बुलाकर फटकार लगाई और घर को रवाना कर दिया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सभी महिला थानेदार के इस कदम की सराहना की. वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी ट्विटर पर बधाई दी .न्यूजलाइवएमपी mp के लिए दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट

(Visited 69 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT