पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर गैंग

छिंदवाड़ा जिले के कोयलांचल क्षेत्र में लगातार दुपहिया वाहनों और घरो के ताले तोड़कर चोरिया की वारदात हो रही थी . जिसमे एक बड़ा चोर गिरोह सक्रीय था . जिसकी सुचना  जिले के एसपी विवेक अग्रवाल को प्राप्त हुई. इसी को देखते हुए जिले के एसपी ने कोयलांचल क्षेत्र में हो रही वारदातों को गंभीरता से लिया और इन आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए गए थे . जिसके बाद क्षेत्र की पुलिस सक्रीय हुई औरस सक्रीय बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता पाई है . आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने अलग अलग क्षेत्रो से 10 बाईक जब्त की वही घरो में सेंधमारी करने वाले गिरोह में 2 महिलाओ और 2 नाबालिगों को पकड़ा जिनके पास से 7 लाख 20 हजार रुपये का माल जब्त किया है. आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है .खुलासा होने की संभावना है परासिया पुलिस मामला की जाँच कर रही है .छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट #mpnews #newslivemp #chindwadapolice #bikechorgang #viralnews 

(Visited 150 times, 1 visits today)

You might be interested in