प्रवासी मजदूरों की पीड़ा से आहत अजित जोगी वेंटिलटर पर, हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के सबसे पहले मुख्यमंत्री अजित जोगी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. उनके बेटे अमित जोगी ने बताया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है. जिसके बाद उन्हें रायपुर के श्री रायणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल वो वेंटिलेटर पर हैं. उनकी हालत की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री भूपेल बघेल ने भी ट्वीट किया कि मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. आपको बता दें कि सुबह ही अजित जोगी ने ट्वीट किया था कि प्रवासी मजदूरों के हालात को लेकर. जिसमें लिखा था कि जैसे वंदेमातरम चालू किया गया था वैसे ही भारत के के सभी संसाधनों बस, ट्रेन, निजी गाड़ियां सबका उपयोग कर मजदूरों को उनके राज्य की सीमा तक पहुंचा दें. अब उनकी पीड़ा नहीं देखी जाती. इसके कुछ ही समय बाद वो खुद अपने हृदय की पीड़ा से इस कदर परेशान हुए कि अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. न्यूज लाइव एमपी डॉट कॉम भी छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता के स्वास्थ की मंगल कामना करता है.

(Visited 55 times, 1 visits today)

You might be interested in