कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्म दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी को बधाई और शुभकामनाएं दीं है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी के लिए शुभकामना पोस्ट की है। शिवराज ने लिखा है- कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @RahulGandhi को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। वहीं वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने ट्विट अकाउंट पर राहुल गांधी को बधाई देते हुए लिखा है- सत्य, अहिंसा, प्रेम और जनसंघर्ष के प्रतीक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और यशस्वी जीवन की कामना करता हूँ। इसके अलावा वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी राहुल गांधी को बधाई दी है लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @OfficeOfKNath पर राहुल गांधी के जन्मदिवस पर कोई शुभकामना संदेश नहीं है। अब कमलनाथ कुछ ज्यादा ही बिजी हैं या उनका ट्विटर हैंडल संभालने वाली टीम छुट्टी पर है या फिर और कोई कारण है लेकिन 19 जून को दिन चढ़े तक कमलनाथ की ओर से बधाई संदेश पोस्ट न किया जाना कई अटकलों को जन्म दे रहा है।