कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे और इस्तीफा वापसी को लेकर चल रही अटकलों पर बुधवार को खुद राहुल ने विराम लगा दिया। राहुल ने पहले मीडिया के सामने और फिर ट्विटर पर भी साफ कर दिया कि वे अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हैं। राहुल गांधी ने कहा कि सीडब्लूसी CWC यानी कांग्रेस वर्गिंक कमेटी ही तय करेगी कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा। राहुल ने कहा कि ‘पार्टी को बिना किसी देरी के जल्द ही नए अध्यक्ष का चुनाव करना चाहिए। राहुल ने ये भी साफ किया कि वे अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया में कहीं भी शामिल नहीं हैं। राहुल ने कहा कि वे पहले ही अपना इस्तीफा दे चुके हैं। राहुल ने इसके बाद ट्विटर पर भी अपने इस्तीफे की जानकारी दी हैं। इसके बाद जानकारी के मुताबिक फिलहाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा को अंतरिम अध्यक्ष बना दिया गया है और नए अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई है।