रायगढ़ में सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर भू माफियाओ के हौसले बुलंद

लाकडाउन का सबसे ज्यादा लाभ किसी ने उठाया है तो वे है भू माफिया जिन्होंने शहर की चारो दिशाओं में रिक्त पड़ी भूमि पर कब्जा कर लिया है . एसा ही एक मामला सामने आया है . जिसमे रायगढ़ में सुशील अग्रवाल द्वारा नाले पर कब्जा कर लिया गया था. जिसकी शिकायत होने पर निगम की ट्रेक्टर, जेसीबी अवैध अतिक्रमण हटाने गई थी. तो ड्राइवरों को सुशील ने धमकी देकर भगा दिया था. उक्त जानकारी मिलने पर कलेक्टर भीम सिंह ने एसडीएम , निगम आयुक्त को मौके पर भेजा गया . कब्जा स्थल पर आयुक्त पहुचे और वार्ड पार्षद को जमकर खरी खोटी सुनाई एवं कब्जेधारी को थाने भेजकर उस पर एफआईआर और 54 हजार ₹ का जुर्माना किया गया. इस कार्यवाही से सरकारी जमीन के अवैध कब्जाधारीयो में हड़कंप मच गया है .रायगढ़ से चंद्रकांत शर्मा की रिपोर्ट
#raigad
#mpnews
#cg

(Visited 72 times, 1 visits today)

You might be interested in