छत्तीसगढ़ में हुए ई टेंडर घोटाले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को ईओडब्लू की टीम ने रायपुर में चिप्स और पीडब्लूडी के दफ्तरों में दबिश दी। आर्थिक अपराध विंग के अधिकारियों ने फाइलों की जांच की और कई अहम दस्तावेज जप्त किए हैं। गौरतलब है कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान ई-टेंडर मामले में साढ़े चार हजार करोड़ से भी अधिक की गड़बड़ियों का खुलासा कैग की रिपोर्ट में हुआ था जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने जांच का जिम्मा ईओडब्लू को सौंपा है। इसी कड़ी में गुरूवार को ईओडब्लू की टीम ने दोनों दफ्तरों में दबिश देकर जांच शुरू की है।