रायसेन में आज लॉस एंड फाइंड यूनिट मोबाइल की शुरुआत की गई जिसके माध्यम से रायसेन पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने 30मोबाइलों को जो गुमने के बाद पुलिस ने ढूंढें और उनमें से 15 मोबाइलों को अपने सही मालिक तक पहुंचाया. रायसेन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन सभी मालिको को उनके मोबाइल पुलिस अधीक्षक ने दिए.वहीं पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि जिले में जिन भी व्यक्तियों के मोबाइल कहीं गुम जाते हैं तो वह अपने क्षेत्र के थाने में जाकर आवेदन दे सकते हैं .पुलिस उनके मोबाइल ढूंढ कर उनके मालिक को देती है .लेकिन बदले में मोबाइल का बिल जरूर मांगती है,ताकि मोबाइल उसके असली मालिक तक पहुँच सकें. इसी कड़ी में रायसेन में 30 लोगों के मोबाइल उनको दिए गए हैं. जिसमें में कई जगह के लोग अपने मोबाइल को लेने पहुंचे. रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट
श्रीमती मोनिका शुक्ला पुलिस अधीक्षक रायसेन
#raisen
#police
#mobile