रायसेन में आबकारी विभाग के अमले ने शराब ठेकेदार के ढाबे से अवैध रूप से बेंची जा रही शराब जब्त की. ओबेदुल्लागंज के विंध्याचल ढाबे से आबकारी विभाग ने अंग्रेजी शराब की 7 बोतलें 28 पाव और देशी शराब के 40 क्वाटर किये जप्त . और ढाबे का मैनेजर अरुण शर्मा को किया गया गिरफ्तार .आबकारी अधिकारी ने बताया कि अभी आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया गया है तथा विवेचना की जा रही है . रायसेन से अजय गोहेल की रिपोट