विदिशा में 5 से 11 नवंबर तक आठ दिवसीय आन्तर भारती राष्ट्रीय बाल आनंद महोत्सव की शुरूआत होगी. इसमें 15 राज्यों के 8 से 11 वर्ष उम्र के 800 बच्चे शामिल होंगे. खास बात यह है कि इन बच्चों को शहर के ही हम उम्र बच्चों के घर ठहराया जाएगा. इस महोत्सव में श्रीलंका से भी 22 बच्चे शामिल होंगे. यह महोत्सव राष्ट्रीय युवा सेवा योजना और आंतर भारती संस्था द्वारा एसएटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज में कराया जा रहा है. आन्तर भारती के सदाविजय आर्य और एसएटीआई के डायरेक्टर डॉ. जेएस चौहान ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को मुक्त माहौल देकर निखारना है. इसमें विभिन्ना प्रदेशों के बच्चे एक-दूसरे से मिलकर जाति, भाषा, प्रांत , अमीरी, गरीबी का भेद मिटाते हुए मिलेंगे.बाल महोत्सव को आयोजित करने का मकसद बच्चों में राष्ट्र के प्रति प्रेम भावना बनाए रखनना है.न्यूजलाइवएमपी के लिए रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट