छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शुक्रवार 7 जून को भोपाल के पास जैत में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। रमन सिंह के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा भी मौजूद थे। डॉ रमन सिंह देर शाम शिवराज सिंह के गृह ग्राम जैत पहुंचे। जहां उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के स्वर्गीय पिता प्रेम सिंह चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे आयोजित भजन संध्या में भी शामिल हुए। इस मौके पर रमन सिंह ने शिवराज सिंह की जमकर तारीफ की।