कंगना रानौट की बहन रंगोली चंदेल अपनी बेबाक राय से ज्यादा ट्विटर पर सितारों को लताड़ने के लिए मशहूर हैं. खासतौर से वो सितारे जो कंगना के कंटम्प्रेरी हैं वो तो सब रंगोली के निशाने पर रहते हैं. और अक्सर कंगना भी रंगोली के कारण विवादों में घिर जाती हैं. इस बार रंगोली ने फिर ट्वीट पर ट्वीट किए हैं. हैदराबाद में डॉ. प्रियंका रेड्डी के साथ हुई दर्दनाक घटना पर रंगोली ने ट्वीट किया है. इस बार रंगोली की बात सुनकर आप जरूर चौंक जाएंगे क्योंकि इस बार रंगोली ने जो भी लिखा है वो बिलकुल विवादित नहीं है. बल्कि पहली बार कंगना की बहन ने मुद्दे की बात की है. रंगोली ने इस मुद्दे पर एक के बाद एक चार ट्वीट किए हैं जिसका लब्बोलुआब कुछ यूं है कि डॉक्टर बनने में बहुत हार्डवर्क और डेडिकेशन लगता है. पैरेंट्स को दोष देने से कुछ नहीं होगा. कि वो अपने बच्चों को किस तरह के कपड़े पहनने देते हैं. यही कारण है कि लोग बेटी होने पर खुश नहीं होते और उन्हें अबॉर्ट कराने के बारे में सोचते हैं. आखिर में रंगोली ने मुजरिमों के लिए सजा ए मौत की भी अपील की है. आपको बता दें कि हाल ही में हैदराबाद में प्रियंका रेड्डी के साथ हृदयविदारक घटना घटी. चार लोगों ने पहले उनका रेप किया फिर उन्हें मार डाला. और फिर लाश ठिकाने लगाने की नीयत से बॉडी को जला भी दिया. इस घटना से पूरा देश हिला हुआ है.