रतलाम शहर की सड़कों में कचरा फैला कर गंदगी करने वालों पर तीसरी आंख से नजर रखी जा रही है . शहर के 4 दुकानदारों पर सीसीटीवी फुटेज देखकर स्पॉट फाइन किया गया . चौराहे पर सुबह कचरा मिलने पर पता नहीं था कि कचरा कौन फैला रहा है .इसलिए चौराहे पर लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे गए फुटेज में दुकानदार रात्रि में दुकान बंद करते समय कचरा सड़क पर फेंकते पाए गए उनकी पहचान की जाकर स्पॉट फाइन किया गया है .कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर शहर के दिलबहार चौराहे पर व्यवसाय करने वाले 4 दुकानदारों के विरुद्ध दो दो हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया गया . न्यूजलाइवएमपी के लिए रतलाम से सुशील खरे की रिर्पोट