जाको राखे साइयां मार सके न कोई

जाको राखे साइयां मार सके न कोई ये कहावत तब सही सबीत हो गई जब एक युवक के उपर से बस गुजर गई और युवक तो कुछ भी नही हुआ . दरसल मामला ये है की रतलाम जिले के ताल में एक ऐसा हादसा हुआ जिसमें एक मोटरसाइकल सवार को सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी लेकिन इस टक्कर में मोटरसाइकल सवार बच गया. जबकि पूरी बस उस पर से गुजर गई. दरसल हुआ ये की एक मोटरसाइकल सवार का अचानक संतूलन बीगड गया और वो सामने से आ रही निजी यात्री बस की चपेट में आ गया. वह तो गनी मत रही की बस का अगला पहिया उसके चड़ गया .ये वाकया दिल दहला देने वाला था . वीडियो देखकर आप समझ सकते हैं . घटना का वीडियो देखकर उसके बचने की संभावना कम ही थी. रतलाम से सुशील खरे की रिपोर्ट

(Visited 104 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT