सोनू के टीटू की स्वीटी, उजड़ा चमन और प्यार का पंचनामा जैसी फिल्मों में अपने काम के जरिए लोगों का दिल जीतने के बाद अब एक्टर सनी सिंह जल्द ही फिल्म जय मम्मी दी से बड़े पर्दे पर फिर धमाल मचाने आ रहे हैं. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन नवजोत गुलाटी कर रहे हैं. फिल्म भले कॉमिडी जॉर्नर की हो. फिल्म बहुत ही कॉमिक अंदाज में शुरू होती है. जहां दिल्ली में बसे दो परिवार अगल-बगल में रहते हैं. मगर उनके बीच कड़ी दुश्मनी है. कॉलेज के जमाने में पिंकी (पूनम ढिल्लन) और लाली (सुप्रिया पाठक) के बीच भले दांत-काटी दोस्ती रही हो. मगर अब दोनों एक-दूसरे को देखना भी नहीं पसंद करती है . पिंकी और लाली इस बात से अंजान हैं कि उनके बच्चे पुनीत खन्ना (सनी सिंह) और सांझ भल्ला (सोनाली सहगल) एक लंबे अरसे से एक-दूसरे से प्यार करते हैं. कहानी में ट्विस्ट तब आता है. जब उन दोनो की शीदी दो अलग अलग लोगो से तय होजा ती है . और फीर वे अपनी-अपनी होनेवाली शादियों को को तोड़ने की कोशिशों में लग जाते हैं हम इस फिलम को 5 में से 3 स्टार देते है .