रतलाम लॉकडाउन में एक तरफ जहां सभी घरों में कैद हैं. स्कूल-कॉलेज बंद हो चुके हैं. लेकिन. शहर के कुछ गुरुदेव अपना धर्म नहीं भूले हैं. वे बच्चों को पढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. ऐसा इसलिए ताकि लॉकडाउन में बच्चा पढ़ाई से दूर ना हो जाए. बच्चों को यू-ट्यूब पर वीडियो से गणित के जटिल सवाल हल करना सिखा रहे हैं तो वहीं विद्यार्थी भी वाॅट्सएप पर होमवर्क भेज रहे हैं .ये मलवासा हाईस्कूल के प्राचार्य आरएन केरावत हैं। केरावत 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए वीडियो बना रहे हैं. जिसे की बच्चों को पड़ाई में मदद मिल सके . रतलाम से सुशील खरे की रिपोर्ट