रावण की जगह किया कंपनी के मालिक का पुतला दहन

रायसेन के मंडीदीप में रॉल्सन आरबीआर कंपनी के मजदूरों ने दशहरे पर रावण दहन की जगह रॉल्सन आरबीआर के मालिक रजनीश पहावा के पुतले को रावण के रूप में जलाया…. और पुतले को जलाने से पहले महिलाओं ने पुतले को चप्पलों से पीटकर बस्ती में घुमाया… बताया जा रहा है कि आरबीआर कंपनी के 200 मजदूरों को कंपनी ने बिना किसी सूचना के निकाल दिया… जिसके बाद मजदूरों को 8 महीने का वेतन भी नहीं दिया गया….जिससे नाराज होकर मजदूरों ने कंपनी के मालिक का पुतला दशहरे के दिन जलाया… मजदूरों का कहना है की हम भूखे मर रहे हैं…. और फैक्ट्री मालिक हमारा पैसे नहीं दे रहा है…. इस मामले की शिकायत श्रम विभाग से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई….न्यूजलाइवएमपी के लिए रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट

(Visited 57 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT