मध्यप्रदेश के सागर में स्थित है चाइम्सएविएएशन एकेडमी. सुर्खियों में इसलिए है क्योंकि विमान उड़ाते हुए यहां का एक ट्रेनी पायलट और ट्रेनरल दुर्घटना का शिकार हुए और हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गए. परखच्चे उड़े विमान की ये चंद तस्वीरें बताने के लिए काफी हैं कि हादसा कितना भयानक रहा होगा. माना जा रहा है कि घने कोहरे के चलते ट्रेनी पायलट पीयूष चंदेल और उनके कोच अशोक मकवाना हादसे का शिकार हुए. उनका प्लेन एकेडमी के पास के ही एक खेत में गिरा और टुकड़े टुकड़े हो गया. इस घना पर सीएम कमलनाथ और नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दुख जताया है. इस घटना की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उन्हें देखकर माधवराव सिंधिया के साथ हुए हादसे की याद आती है. 30 सितंबर 2001 को ऐसा ही हादसा माधवराव सिंधिया के प्लेन के साथ भी हुआ. जिसमें हवा में ही आग लगी और प्लेन यूपी के एक खेत में गिर गया. उस हादसे में सिंधिया समेत कोई भी जिंदा नहीं बचा. उस प्लेन के हाल भी कुछ इसी क्रेश्ड विमान जैसे थे. जिसे देखकर एक बार फिर 2001 की वो दर्दनाक घटना जेहन में ताजा हो रही है.