सनावद में नागरिकता कानून के आने के बाद जहांइस कानून का विरोध देशभर हो रहे है. वही अब बडवाह में संविधान बचाओ मंच के द्वारा दिल्ली शाहीन बाग़ की तरह धरना प्रदर्शन शुरू किया है. जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं एवं पुरुष शामिल है. प्रदर्शनकारियों ने CAA और NRC कानून को काला कानून बताते हुए कहा कि जब तक यह कानून वापस नही लिया जाता. हम धरने पर बैठें रहेंगे. समाज की महिलाओ का कहना है कि संविधान में समानता का अधिकार के अंतर्गत समुदाय विशेष को दरकिनार किया जा रहा है. सरकार के फैसले को काला कानून बताकर इसे वापस लेने की मांग भी की है. CAA के विरोध में बुधवार शाम से मुस्लिम समुदाय के सेकड़ो महिला पुरुषो ने धरना शुरू किया . सनावद से विवेक विद्यार्थी कि रिपोर्ट