रायसेन जिले का विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सांचीे कोरोना वायरस के चलते बीते 3 माह 20 दिन तक बंद था. लेकिन अब पुरातत्व विभाग की गाइड लाइन का पालन करते हुए सांची में पर्यटको की चहल पहल एक बार फिर दिखना शुरू हो गई है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पुरातत्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की तय सुरक्षा मानक गाइड लाइन का पालन करते हुए पर्यटको को मास्क एवं सेनेटाइज किए जाने के बाद ही प्रवेश दीया जाएगा .
बाइट-डॉ पीयूष भट् अधीक्षक पुरात्तव विभाग मप्र।
इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में भारत सरकार द्वारा संरक्षित 290 स्मारको को पर्यटको के लिए खोल दिए गए है. समस्त स्मारक में पुरातत्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के मुताबिक पर्यटको की थर्मल स्क्रेनिंग,सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाया जा रहा है . और साथ ही आन लाइन टिकिट की व्यवस्था की गई है . रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट
#sanchi ka stupa
#mpnews
#covid19
#unlock
#RAISEN