संकट में सरकार, कांग्रेस के 21 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक में सत्ता का नाटक अपने चरम पर पहुंच गया है। प्रदेश की कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार संकट में आती नज़र आ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के 21 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को हुए घटनाक्रम में सबसे पहले निर्दलीय विधायक से मंत्री बने एच. नागेश ने इस्तीफा दिया और कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा कर दी। इसके बाद कांग्रेस के सभी 21 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया और जानकारी मिली है कि जेडीएस के मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस के सूत्रों के मुतातबिक असंतुष्ट विधायकों को मंत्री पद देने के लिए मंत्रियों से इस्तीफा दिलवाया गया है और नए मंत्रिमंडल का गठन जल्द होगा। हालांकि सूत्रों का कहना है कि अभी कांग्रेस और जेडीएस के कुछ और विधायक इस्तीफा देने की तैयारी में हैं। बीजेपी जहां इस पूरे वाकये को सीएम कुमारस्वामी के खिलाफ कांग्रेस और जेडीएस के कुछ नेताओं की साजिश बता रही है वहीं पिछले दरवाजे से सरकार बनाने की कोशिशों में भी जुटी हुई है। कर्नाटक के इस घटनाक्रम पर मध्यप्रदेश में भी कड़ी नजर रखी जा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है और मध्यप्रदेश में ऐसी किसी भी स्थिति की संभावना से इनकार किया है।

(Visited 103 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT