Sansad Gautam Gambhir को जान का खतरा, पुलिस ने मांगी सुरक्षा

गौतम गंभीर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है. गौतम गंभीर ने शाहदरा जिले के डीसीपी को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है. बीजेपी सांसद ने पत्र में कहा कि एक इंटरनेशनल नंबर से मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है. उन्होंने लिखा है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें. गौरतलब है कि गंभीर को दो दिन पहले ही फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसकी शिकायत उन्होंने आज दर्ज कराई है. पत्र में डीसीपी शाहदरा को लिखा है कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी इंटनेशनल कॉल के माध्यम से मिली है. इसी कारण उन्होंने पुलिस ने निवेदन किया है कि इसके लिए एफआईआर दर्ज की जाए और उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा का इंतजाम किया जाए.

(Visited 45 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT