पुलिसको मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक मे कटनी तरफ से गांजा लोड होकर आ रहा है .सूचना की तस्दीक मे पुलिस अधीक्षक महोदय मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर ट्रक रोका गया. जिसमे बाद ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमे 73 बोरियों मे कुल 08 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे जव्त कर आरोपी ट्रक चालक गोपाल साहू से गांजा के संबंध मे पूंछताछ की गई . वही जिसमे से 01 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया तथा 05 लोगों से पूंछताछ की कि जा रही है .सतना से आदिल खान कि रिपोर्ट