कोरोना के खिलाफ जंग में जीत का आगाज सतना में भी हो गया है. जिले के अमरपाटन क्षेत्र के गांवों में संक्रमित मिले जीजा और साले ने कोरोना
वायरस को मात दे दी है.रंजीत और हेतराम को मंगलवार को सतना के पीएम आवास स्थित क्वारन्टीन सेंटर से घर भेजा गया. चेहरे पर खुशी लिए घर जाने के लिए तैयार हुए रंजीत और हेतराम का उत्साहवर्धन करने। उन्हें विदाई देने कलेक्टर अजय कटेसरिया खुद पीएम आवास पहुंचे. और दोनो को फूल माला पहनाई गई और महामारी को मात देने वालों के सम्मान में तालियां बजाई गईं .सतना से आदिल खान कि रिपोर्ट