2 दिन पूर्व का मामला बड़वानी जिले के पाटी थाना अंतर्गत ग्राम अंजराड़ा में महिला की जली लाश मिली थी, जली महिला वारनाबाई के हत्यारे को 48 घंटे में पुलिस ने किया अपने कब्जे में वारना बाई के हत्यारे पति और ससुर ही निकले ,पुलिस को गुमराह करने की थी कोशिश पर साक्ष्य व महिला के पुत्र के बयान व पी एम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पति सुरेशऔर ससुर हासीराम को पकड़ लिया दोनों ने अपना गुनाह कबुल किया .बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम अजराड़ा की थी घटना जहां पर एक महिला की जली लाश मिली थी जली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली थी पुलिस प्रशासन हत्या की गुथी सुलझानेे में लगा रहा लोगों से व परिजनों से पूछताछ की गई पूछताछ मैं ससुराल पक्ष से भी पूछताछ में पुलिस जुटी रही आज मंगलवार सुबह मृतिका का पति सुरेश पिता हासीराम व मृतिका का ससुर हांसी राम पिता जाम सिंह ने अपना गुनाह कबूल किया। जिसमें घटना दिनांक की रात्रि मृतिका वारना बाई से उसके पति व उसके ससुर ने बार-बार घर मायका आने जाने की बात पर पहले भी झगड़ा मारपीट किया की थी। वही रविवार मृतिका के साथ मारपीट कर बेहोश किया गया बेहोश करने के बाद में वारना बाई का गला दबाकर घर से कुछ दूरी पर ले जाकर केरोसिन डालकर जलाकर हत्या कर दी गई । मृतिका के पुत्र रितेश द्वारा भी दादा एवं पिताजी द्वारा अपनी मां को मारपीट कर मारने का बताया गया जांच पर से अपराध पंजी बंद कर धारा 302, 201, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी मृतिका का पति सुरेश व ससुर हासीराम को बार खोपड़ा फलिया अजराड़ा से गिरफ्तार किया। मृतिका के परिजन के कथन एवं घटना स्थल निरीक्षण और डॉक्टर के की पीएम रिपोर्ट प्राप्त कर मामले का खुलासा किया गया जिसमें आरोपि हंसी राम पिता जाम सिंह बारेला उम्र 48 वर्ष ,सुरेश पिता हासीराम बारेला को गिरफ्तार किया गया बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा . सेधवा से हेमंत गर्ग कि रिपोर्ट