कटनी में टायर की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने अपनी दुकान के बगल के प्लांट मे साफ सफाई करने के बाद कचरें को आग लगा दिया गया था .जिसके चलते टायर की दूकान आग की चपेट मे आ गई जिससे दुकान मे रखखा लाखो का सामान जल कर खाक हो गया. लोग नगरपालिका के अधिकारी को बताया मगर नगरपालिका की दमकल की गाडियां 1 घन्टे के बाद नही पहुचीं .मगर तब तक टायर सहित पूरा सामान पूरा चलकर खाक हो गया. मौके मे एस डी एम सुरेश अग्रवाल भी अपने दलबल के साथ पहुचे और मुआयना किए .सतना से आदिल खान की रिपोर्ट