Congress नहीं CM Shivraj के लिए खतरा बने Scindia, पार्टी में उठने लगी ये मांग

कोरोना संकटकाल में सियासी गलियारों में उपचुनाव की चर्चाएं जोरो पर है .राजनैतिक पार्टियों की तैयारिया तेजी से चल रही है . और सिधिंया के प्रभाव वालि 22 में से 16 सीटों को लेकर राजनीति जमकर उबाल मार रही है . चारो तरफ एक ही सवास उठ रहा है . आखिर इन 16 सीटों पर चुनाव किस के दम पर लड़ा जाएगा .bjp विधायक रहे जसवंत जाटव ने उपचुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है. जिसकी वजह से राजनीति के गलियारों में हलचल मच गई है . जाटव का कहना है कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव bjp के बैनर तले ही लड़े जाएगे . लेकिन उपचुनाव में पार्टि का चेहरा ज्योतिरादित्य सिंधिया होगे

(Visited 33 times, 1 visits today)

You might be interested in