सेमीफाइनल खेले बिना भारत सीधे खेल सकता है Cricket World Cup 2019 Final

ICC Cricket World Cup 2019 के पहले सेमीफाइनल का मुकाबला मंगलवार को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाना है। लेकिन एक अजब संयोग ऐसा बन रहा है जिसके चलते भारत सेमीफाइनल खेले बगैर ही सीधे फाइनल मुकाबले में पहुंच सकता है। क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि अगर वर्षा रानी की मेहरबानी हुई तो भारत को सेमीफाइनल में एक भी गेंद नहीं खेलनी पड़ेगी और उसका फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा। दरअसल भारतीय टीम ने अपने 9 में से 7 मुकाबले जीतकर और एक मुकाबले में पॉइंट शेयर करके 15 पॉइंट हासिल कर लिए हैं और अंक तालिका में सबसे टॉप पर है, वहीं न्यूज़ीलैंड के 11 अंक हैं। अगर मंगलवार को बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो सेमीफाइनल के लिए अगला दिन यानी 10 जुलाई का दिन रिज़र्व रखा गया है। अगर 10 जुलाई को भी बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता है तो फिर सेमीफाइनल नहीं होगा और इंडिया अपने टॉप स्कोर के कारण सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा। इंग्लैंड के मौसम के देखते हुए मंगलवार और बुधवार को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसलिए कहा जा रहा है कि भारत बगैर सेमीफाइनल खेले फाइनल में पहुंच सकता है। कुछ ऐसा ही अंदेशा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच को लेकर भी है। अगर दोनों दिन बारिश होती है तो ऑस्ट्रेलिया बगैर सेमीफाइनल खेले फाइनल में पहुंच सकता है।

(Visited 258 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT