गोवर्धन पूजा के अवसर पर देशभर में विभिन्न प्रथाओं और मान्यताओं और पौराणिक परंपराओं के अनुसार अनेकों आयोजन कार्यक्रम पूजन विधान होते हैं वही सेंधवा में एकमात्र ऐसा प्रसाद तैयार किया जाता है. जो इसी दिन खासकर बनाया जाता है. क्षेत्र में मिलने वाली समस्त प्रकार की खाद्य पदार्थ सब्जी तरकारी मिष्ठान मिठाइयां व्यंजन अलग अलग ढंग से बनाए जाते हैं. भगवान को विभिन्न तरीके से उनका भोग लगाकर साज-सज्जा की जाती है. सारे पकवान एक साथ मिलाकर एक विशेष अन्नकूट प्रसाद का तैयार किया जाता है जिसे लोग बड़े चाव से खाते हैं .वर्ष भर इस अन्नकूट प्रसादी का लोगों को इंतजार होता है राधा कृष्ण मंदिर मंगल भवन परिसर तथा दिनेश गंज दारु गोदाम एकता संगठन ने भव्य अन्नकूट कार्यक्रम आयोजित किए गये जिसमें हजारों लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रसादी ग्रहण की . न्यूज लाइव एमपी के लिए सेंधवा से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट