हमेशा समाज सेवा में तत्पर रहने वाले सेंधवा के लायंस क्लब ने एक विशाल थायराइड और शुगर जांच शिविर का आयोजन किया। सेंधवा के लायंस कम्युनिटी हॉल में इस मेडिकल कैंप के जरिए लगभग 200 से अधिक मरीजों ने अपने थायराइड और शुगर की जांच करवाई। बाजार में 700 से 800 रुपए तक होने वाली महंगी जांचें इस शिविर में मात्र ₹100 में करवाई गईं। मरीजों को 5 अगस्त को जांच की रिपोर्ट दी जाएगी। 5 अगस्त को जिन मरीजों को थायराइड की बीमारी पाई जाएगी उन्हें निशुल्क दवाइयां भी लायंस क्लब सेंधवा के जरिए बांटी जाएंगी।