CAB की आग दिल्ली की जामिया मिलिया में भी लगी हुई है. जो तस्वीरें हैं उन्हें देखकर आप भी दहल जाएंगे. किसी अपराधी की तरह यूनिवर्सिटी के छात्रों पर लाठियां भांजी जा रही हैं. ताकि छात्रों का विरोध बंद हो सके. तेरा मेरा रिश्ता क्या, लाइलाहा इल्लिला के नारों से यूनिवर्सिटी गूंज रही है. एक तरफ इनके आंदोलन को दबाने के कोशश है. दूसरी तरफ बॉलीवुड के सितारे जीशान अय्यूब ने छात्रों के समर्थन में हुंकार भरी है. अय्यूब ने छात्रों के समर्थन में ट्वीट किया है. असम से वीडियो आ ही नहीं पा रहे. जब दिल्ली में ये हाल है तो Assam की तो क्या बात करें. जामिया के दोस्तों, लड़ाई जारी रखना, जल्द मैं भी आऊँगा साथ जुड़ने. इससे साफ हैं कि पूरे देश की तरह ये रईस स्टार भी सीएबी के खिलाफ है. जिसकी आग में आसाम, पश्चिम बंगाल और दिल्ली सब जल रहे हैं.