ये कोई आम मछली नहीं कुदरत का करिश्मा है. इस मछली पर अल्लाह ने खुद अपने हाथों से अपनी इबारत लिखी है. उत्तरप्रदेश के शामली जिले में रहने वाले शबाब अहमद की ये पालतू मछली है. जिसके शरीर पर अल्लाह लिखा हुआ है. तकरीबन छह माह पहले घर के एक्वेरियम में रखी इस मछली पर धीरे धीरे अल्लाह लिखा दिखा देने लगा. जिसके बाद लोगों ने इसकी बोली लगाना शुरू कर दी. अब तक इस जरा सी मछली की कीमत 5 लाख रूपए तक पहुंच गई है. हालांकि अहमद परिवार को अभी इसकी कीमत बढ़ने की उम्मीद है इसलिए किसी की बोली मंजूर नहीं की है.