जांजगीर चाम्पा के शिवरीनारायण में पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पर इसके बावजूद शराब माफिया यहां मानने को तैयार नहीं हैं। इसी कड़ी में शिवरीनारायण पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक और अवैध शराब बेचने वाले चुवक को पकड़ा है। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। कि खरौद का रहने वाला धनंजय नोनिया मोटरसाइकिल से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब लेकर खपाने के लिए जा रहा है। जिसके बाद पुलिसने धनंजय नोनिया को 10 लीटर कच्ची महुआ शराब और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। और आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।