कांग्रेस सासंद शशि थरूर ने कोरोना पर एकदम पते की बात कह दी है. जिसे सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी ही नहीं उन सभी सांसदों को सुनना चाहिए जिनका पूरा कामकाज संसद भवन से चलता है. मुश्किल की इस घड़ी में जब सब तरफ से कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ रहे हैं. उस वक्त शशि थरूर ने ऐसी बात कही है. जिस पर हर सांसद को बेहिचक हामी भरना चाहिए. थरूर ने हाल ही में पीएम मोदी के नाम एक ट्वीट किया है. और लिखा है कि बीस हजार करोड़ की लागत से बनने वाले संसद भवन का काम फिलहाल रोक दिया जाना चाहए. थरूर का सुझाव है कि इस राशि को कोरोना से निपटने के लिए हर राज्य को दे दिया जाना चाहिए. थरूर ने बात तो बिलकुल पते की कही है. अब देखना ये है कि इस पर सांसद कितना राजी होते हैं.