shiv sena का bjp पर हमला, राष्‍ट्रपति तुम्‍हारी जेब में हैं क्‍या

निवर्तमान महाराष्‍ट्र सरकार के वित्‍त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि अगर सात तक राज्‍य में सरकार नहीं बनती है तो यहां राष्‍ट्रपति शासन लागू कर दिया जाएगा इस पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्‍यम से पलटवार किया है.शिवसेना ने सामना में लिखा, ‘राष्‍ट्रपति तुम्‍हारी जेब में हैं क्‍या राष्‍ट्रपति की मुहर वाला रबर स्‍टैंप राज्‍य के बीजेपी कार्यालय में ही रखा हुआ है. अगर महाराष्‍ट्र में हमारा शासन नहीं आया तो स्‍टैंप का प्रयोग करके बीजेपी राष्‍ट्रपति शासन का आपातकाल लाद सकती है. इस धमकी से जनता क्या समझे

(Visited 22 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT