मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज पहली बार जबलपुर में संपन्न मंत्रि-परिषद बैठक में महिलाओं को आपातकालीन स्थिति में सहायता देने के लिए 24 घंटे महिला हेल्पलाइन 181 (टोल फ्री नंबर) योजना को स्वीकृति प्रदान की गई । मंत्रि-परिषद ने महिलाओं को आपातकालीन सहायता देने के लिए महिला हेल्पलाइन केन्द्रों के लिए 27 पदों की पूर्ति आऊटसोर्स से करने के लिए एक करोड़ सात लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की। महिला हेल्पलाइन 181 को वर्तमान में उपलब्ध सभी आपातकालीन सेवाओं वन स्टाप सेन्टर तथा अन्य हेल्पलाइन से जोड़ा जायेगा। 181 नंबर का उपयोग किसी भी दूरसंचार माध्यम जैसे पोस्ट/प्रीपेड/मोबाइल/लैंडलाइन/प्राइवेट/पब्लिक नेटवर्क जैसे जीएसएम/सीडीएमए/थ्रीजी/फोरजी से किया जा सकता है। हेल्पलाइन केन्द्रों से हिंसा पीड़ित महिलाओं को 24 घंटे दूरसंचार के जरिए सहायता मिलेगी। पीड़ित महिला को आपातकालीन सेवाओं के साथ विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। गौरतलब है कि 181 नंबर को शिवराज शासनकाल में सीएम हेल्पलाइन के रूप में शुरू किया गया था अब इसे महिला हेल्पलाइन के रूप में जाना जाएगा।