कंप्यूटर बाबा जान का खतरा ,शिवराज लगाया गंभीर आरोप

मध्यप्रदेश की राजनीति के मास्टर माइंड कहे जाने वाले कंप्यूटर बाबा वह व्यक्ति हैं जो हमेशा सिर्फ़ चर्चा में रहते हैं . उनका एक नया बयान सामने आया है .उनका कहना है की एक तरफ देश मे संतो की हत्याएं की जा रही है और दूसरी तरफ उक्त विषय पर घड़ियाली आँसू बहाने वाली भाजपा सरकार संतो की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है. मेरी हत्या होती हैं तो उसकी ज़िम्मेदारी शिवराज सरकार की होगी.माँ नर्मदा की रक्षार्थ हमने कई रेत माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जिसके फलस्वरूप माफियाओं से हमारी जान को खतरा है किंतु मध्यप्रदेश सरकार ने हमारी X श्रेणी की सुरक्षा हटा दी.मुख्य सचिव मध्यप्रदेश को पत्र लिखकर सुरक्षा देने का आग्रह किया जिससे हम माँ नर्मदा की सेवा बिना किसी रुकावट कर सकें. जबलपुर से सुशीम शर्मा की रिपोर्ट
#corona
#covid19
#mpnews
#shivraj singh chauhan
#Computer Baba
#ret mafiya

(Visited 40 times, 1 visits today)

You might be interested in