Deepak joshi के लिए Congress neta ने कही बड़ी बात. तय है congress से टिकट मिलना!

#bjp
#congress
#cg
#mp
दीपक जोशी तो अब बीजेपी के हाथ से निकल गए. ये बात बीजेपी जितनी जल्दी मान लेगी उतना अच्छा होगा. हाटपिपल्या से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ते रहे दीपक जोशी ये संकेत दे ही चुके हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह उनके पास भी विकल्प खुले हैं. वो भी उनका रास्ता चुन सकते हैं. मतलब जब भी चाहें पार्टी बदल कर दूसरी पार्टी में जा सकते हैं. हालांकि बीजेपी ने उन्हें नई जिम्मेदारी दे दी है. बीजेपी ने उन्हें टिकट देने की जगह सिंधिया समर्थित प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी टिका चुकी है. उनके विकल्प खुलने वाले बयान पर आंखे भी तरेर चुके हैं. पर दीपक जोशी ने भी तय कर ही लिया कि वो इतनी आसानी से मानने वाले नहीं है. हाटपिपल्या से वो टिकट लेकर ही रहेंगे. अब ये टिकट उन्हें बीजेपी से मिले या कांग्रेस से मिले कोई फर्क नहीं पड़ता. रिझाने की राजनीति में एक्सपर्ट दिग्विजय सिंह ने दीपक जोशी पर डोरे डालने शुरू भी कर दिए हैं. मजेदार बात ये है कि दीपक जोशी खुद उनकी डोरियों में कैद होने के तैयार हैं. पार्टी में अनदेखी से नाराज दीपक जोशी के जख्मों को दिग्विजय सिंह ने कुरेदा और उन्हें इमानदार पिता का इमानदार बेटा बता दिया. बस दीपक जोशी का दर्द छलक गया. उन्होंने भी तारीफ का जवाब तारीफ से दिया और कह दिया कि दिग्विजय सिंह मेरे लिए विपक्षके नेता नहीं बल्कि मेरे पिता समान हैं. इसके आगे जोशी ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने मेरे लिए जो कहा वो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. राजनीतिक मूल्यों में गिरावट के दौर में ये बात मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है. अब तारीफों के इस आदान प्रदान से यही कयास लगाए जा रहे हैं कि जोशी को हाट पिपल्या से टिकट मिलना तय है लेकिन कांग्रेस से. वैसे भी दीपक जोशी को इस बात से कोई गुरेज होगा ऐसा लगता भी नहीं है.

(Visited 207 times, 1 visits today)

You might be interested in