उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों की कमान संभालने के बाद अब मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की कमान सौंपी है। सिंधिया को छह सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। ये कमेटी चुनाव के लिए टिकट के दावेदारों की छंटनी करके उनके नाम केंद्रीय चुनाव समिति यानी CWC को भेजेगी। इस कमेटी में सिंधिया को अध्यक्ष बनाया गया है वहीं हरीश चौधरी और मानिकराव टैगोर इसके सदस्य हैं। इसके अलावा समिति में मल्लिकार्जुन खड़गे, बालासाहेब थोराट और केसी पदावी को भी शामिल किया गया है।