काला तवा चमका सकता है आपकी किस्मत, बस करना होगा ये काम

तवा हमारे किचन की सबसे जरूरी चीज है. अगर तवा नहीं होगा तो रोटी कैसे बनेगी. आज हम आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार तवे का कितना महत्व है और यह भी कि किसी खास जगह पर किसी खास तरीके से तवा रखने पर मिल सकती है आपको बेशुमार दौलत, खुल सकते हैं किस्मत के बंद दरवाजे.
ऐसा करने से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती हैं. घर में सुख-समृद्धि बनी रहती हैं.
घर में जब तवे का उपयोग न हो तब उसे ऐसे रखें कि दिखे नहीं यानी उसे अलमारी में रखें खुले में नहीं.
तवे या कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए.
तवा और कढ़ाई जहां खाना बनता है उसके दाएं तरफ रखें.
कभी भी खाना बनने के उपरांत उसे खाली चुल्हे पर न रखें.
गर्म तवे पर कभी भी पानी न डालें। इससे होने वाली छन्न की आवाज आपके जीवन में मुश्किलों का शोर पैदा कर सकती है.
जब तवा ठंडा हो जाए तब उस पर नींबू और नमक रगड़ें, इससे तवा चमकदार तो होगा ही आपकी किस्मत भी चमक जाएगी.
तवे या कढ़ाई को कभी भी तीखी चीज से ना खुरचें. हो सके तो उसे गला कर रख दीजिए और बाद में आहिस्ता से चिपकी सामग्री को हटाएं.
तवे या कढ़ाई को कभी भी जूठा न करें ना ही उस पर जूठी सामग्री रखें. इन दोनों चीजों की पवित्रता का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. घर में इनकी स्वच्छता का जितना ध्यान रखा जाएगा धन के आगमन के रास्ते उतने ही आसान होंगे. सभी बर्तनों में यह दो चीजें बहुत सम्मान के योग्य हैं.

(Visited 44 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT