परिवहन विभाग का बकाया कर न अदा करने वालों पर आरटीओ अब सख्त रूख अख्तियार कर रहा है. हाल ही में एक ट्रांसपोर्टर की बस को आईएसबीटी से जब्त किया गया. साथ ही एक अन्य ट्रांसपोर्टर की तीन जीसीबी भी जब्त की गई. इससे आरटीओ को आठ लाख रूपये की भरपाई की उम्मीद है. आरटीओ ने ये अपील भी की है कि बकाया कर जल्द से जल्द अदा करें ताकि इस तरह की स्थिति से बचा जा सके.
बाइट- तरूणपाल सिंह भदौरिया, आरटीओ अधिकारी