अमेरिका की TIME MAGAZINE ने MODI को लेकर लिखी ये गंदी बात

पांच साल पहले नरेंद्र मोदी को दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल करने वाली अमेरिका की प्रसिद्ध TIME मैग्जीन ने इस बार मोदी को लेकर ऐसी हेडलाइन दी है जो बीजेपी के लोगों और मोदी समर्थकों को गंदी बात लग सकती है। टाइम मैग्जीन ने मोदी को देश का सबसे बड़ा विभाजनकारी यानी indias-divider-in-chief (इंडियाज़ डिवााइडर इन चीफ) बताया है। TIME की इस कवर स्टोरी में आतिश तासीर नामक लेखक ने पीएम नरेंद्र मोदी के कामकाज पर कड़ी आलोचनात्मक टिप्पणी की है। पत्रिका ने स्टोरी में पंडित जवाहर लाल नेहरू के समाजवाद और भारत के मौजूदा सामाजिक हालात की तुलना की है। लेखक का कहना है कि ‘नरेंद्र मोदी ने हिन्दू और मुसलमानों के बीच भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए कोई इच्छा नहीं जताई।’TIME मैग्जीन की इस स्टोरी में 1984 के सिख दंगों और 2002 के गुजरात दंगों का भी जिक्र है। कहा गया है कि कांग्रेस नेतृत्व भी 1984 के दंगों को लेकर आरोप मुक्त नहीं है लेकिन फिर भी इसने दंगों के दौरान उन्मादी भीड़ को खुद से अलग रखा, लेकिन नरेंद्र मोदी 2002 के दंगों के दौरान अपनी चुप्पी से ‘दंगाइयों के लिए दोस्त’ साबित हुए।अब जबकि देश में आम चुनावों के दो दौर ही बचे हैं और जनता अपनी नई सरकार का चुनाव करने जा रही है ऐसे में TIME मैग्जीन का ये लेख विवाद का कारण बन सकता है। कांग्रेस इसको अपने पक्ष में भुनाने में लग गई है वहीं बीजेपी इसका काउंटर ढूंढ रही है।

(Visited 203 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT