नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में इतना हंगामा हो रहा है… इसके बाद भी केन्द्र सरकार ने एनपीआर यानि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को अपडेट करने को मंजूरी दे दी है… जिसके बाद विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा था कि सरकार देश में एनपीआर के बाद एनआरसी भी लाएगी … लेकिन एनपीआर पर विरोध अब कांग्रेस को भारी पड़ने वाला है… भाजपा आईटी सेल ने तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम का एक वीडियो जारी किया है जिसमें चिदंबरम एनपीआर के फायदे मीडिया को समझा रहे हैं…भाजपा ने आरोप लगाया है कि एनपीआर तो कांग्रेस की देन है फिर इतना हो—हल्ला क्यों मचाया जा रहा है…