महादेव घाट में हरदिहा साहू समाज की बैठक सीएम भूपेश बघेल हुए शामिल समाज की प्रगति में एकता, संगठन और चरित्र ज़रूरी
रायपुर- सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को महादेव घाट में आयोजित हरदिहा साहू समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों की मांग पर सामाजिक भवन के लिए जगह चिन्हांकित होने पर भूमि आवंटित कराने का आश्वासन दिया। CM ने समाज में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर ज़ोर देने की बात कही। बघेल ने खर्चीली शादी जैसी समी सामाजिक बुराई से निजात पाने के लिए सामूहिक विवाह को अपनाने के लिए हरदिहा साहू समाज की तारीफ की। अपने उद्बोधन में सीएम ने प्रदेश सरकार की किसान ऋण माफी, 25 सौ रूपए प्रति क्विंटल के मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था जैसे फैसलों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में हरदिहा साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोमनाथ साहू, रायपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नंदकुमार साहू सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।